दल से बिछड़े हाथियों ने तीन लोगों पर किया हमला
0 दो की हालत गंभीर, एक ने बाइक छोडक़र बचाई जान (जी.एन.एस)३ जून, कोरबा। करतला वन परिक्षेत्र में दल से बिछड़े हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। दल से बिछड़े तीन हाथियों ने क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों पर हमला किया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं एक व्यक्ति ने बाइक मौके पर छोडक़र अपनी जान बचाई। हाथियों ने उसकी बाइक