पानी, सडक़ की समस्या, लोग पहुंचे नगर पालिका
0 अधिकारी रहे नदारद, लोगों ने किया प्रदर्शन (जी.एन.एस)३ जून, कोरबा। कटघोरा के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले वार्डवासी आज पानी व जर्जर सडक़ की समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंचे। वार्डवासी अपनी समस्या को बता पाते लेकिन कोई जिम्मेदारी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। वार्डवासियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर पालिका के सामने खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया। आने वाले समय में समस्याओं का