लावारिश कैश वैन से निकला 1 टन गांजा
0 अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया ताला, जब्त गांजा की कीमत 50 लाख (जी.एन.एस)४ जून, कोरबा। पाली थाना अंतर्गत नुनेरा में गुजरात पासिंग की कैश वैन जैसी बड़ी गाड़ी लावारिश हालत में मिली थी। वाहन के आगे-पीछे भारत सरकार लिखा हुआ स्टीकर लगा है। अंदर से गांजे की महक आ रही है। लेकिन पिछले दरवाजे में लॉक होने की वजह से पुलिस तस्दीक नहीं कर सकी थी। रविवार को