समाज को मजबूत बनाने ब्लॉकवार पदाधिकारियों का होगा गठन: वृंदावन
0 अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की बैठक आयोजित (जी.एन.एस)५ जून, कोरबा। जिले में यादव समाज को संगठित करने व मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। इसके लिये ब्लॉकवार पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा। दूरस्थ ग्राम के अंतिम छोर के व्यक्ति को संगठित कर यादव समाज की जनगणना की जाएगी। यह बातें अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा द्वारा आयोजित बैठक में प्रातांध्यक्ष वृंदावन यादव ने पताढ़ी स्थित सामुदायिक