रेलवे व्यापारियों के लिये शुरू करेगी आधुनिक सुविधाओं वाली एक रात की रेल सेवा
(जी.एन.एस.)६ जून, नई दिल्ली। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी रेलवे अब उद्यागपतियों को आकषिर्त करने लिये जल्दी ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक रात की डबल-डेकर रेल सेवा शुरू करेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘स्मार्ट रेलवे’ पर आज यहां आयोजित सम्मेलन में कहा कि रेलवे नई सेवा उदय एक्सप्रेस के जरिये के जरिये महानगरों को जोडऩे पर गौर कर रही है। उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित