गौ तस्करों ने फेंका 30 मृत जानवरों को लहंगडुआ के जंगल मेंं, पुलिस ने किया अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज
छिंदवाड़ा । तामिया तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव लहगडुआ आ जहां विगत रात्रि में गौ तस्करों ने लहंगाडुआ के घने जंगल में 30 नग मृत जानवर फेंक कर फरार हो चुके हैं,। इस घटना की जानकारी गांव के ही कोटवार ने तामिया थाने में दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम निरहुआ के गांव के घने जंगल के बीच जा पहुंचे जांच करने पर ज्ञात हुआ है कि