मध्य प्रदेश के दो युवाओं की अनोखी पहल,बना रही 10 रुपये का मास्क
भोपाल । कोरोना महामारी के समय लोगों के लिए बनाया अनोखा स्क्रीन शीट मास्क जहां विदेश में यह मास्क 200 रूपये की लागत का है वही शोभित शर्मा और मेघा परमार द्वारा यह भारतीय जुगाड़ू मास्क घरेलू चीजें और स्टेशनरी की कुछ आवश्यक चीजों से केवल मात्र 10 रुपये में तैयार किया है। इस मास्क को बनाने में केवल एक इलास्टिक की 40 सेंटीमीटर रबड़, पोलीस पार्टिसिपल फिल़्म और डबल