दल से बिछड़ा हाथी पहुंचा मदवानी, लोगों में दहशत
(जी.एन.एस)८ जून, कोरबा। एक बार पुन: दल से बिछडक़र एक हाथी मदवानी जंगल में पहुंच गया है। हालांकि दल से बिछड़े हाथी ने कोई उत्पात नहीं मचाया है। लेकिन कभी भी दल से बिछड़ा हाथी क्षेत्र में उत्पात मचा सकता है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी दहशत है। वन अमला भी मदवानी जंगल में निगाह बनाए हुए है। ग्रामीणों ने मदवानी जंगल में दल से बिछड़े हाथी को देखा जो