बुधनी नगर पालिका CMO के बंगले पर बदमाश का धावा, पेट्रोल डालकर जलाई कार
सीहोर । बुधनी नगर परिषद की सीएमओ के सरकारी निवास में बीती देर रात एक बदमाश ने धावा बोल दिया। बदमाश ने निवास के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बुधनी पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ज्योति सुनहरे बुधनी नगर परिषद में सीएमओ हैं। वे बुधनी में अपनी तीन