भोपाल: राजधानी में शुक्रवार को 52 नए कोरोना संक्रमित मिले
भोपाल । राजधानी में कोरोना का फैलाव एक बार फिर सरकारी कार्यालयों की तरफ होने लगा है। शुक्रवार को भोपाल संभागायुक्त कार्यालय के ऊपर मंजिल में बैठने वाले एक कर्मचारी पॉजिटिव आया है। दो दिन पहले पर्यटन विभाग का एक मार्केटिंग कर्मचारी पॉजिटिव आया था। गुरुवार को बीएसएफ के जवान संक्रमित मिले हैं। कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद सभी कर्मचारियों के फोन कर कार्यालय न आने को कहा गया।