टिड्डी दल का जबलपुर में फिर से हमला, उड़द और मौसमी सब्जियों की फसलों को टिड्डियों ने चट किया
जबलपुर. जबलपुर के भेड़ाघाट के आसपास के गांवों में टिड्डी दल ने फिर हमला किया है। यहां मौसमी सब्जियों और उड़द की फसल को निशाना बनाया गया। करीब एक सप्ताह पहले भी नरसिंहपुर और सिवनी के रास्ते टिड्डी दल ने जबलपुर ज़िले में घुसा थे, लेकिन उस समय ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना ही टिड्डियों का दल कटनी के रास्ते विंध्य और उसके बाद छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हो गया था।