कडक़नाथ प्रोजेक्ट अब सहकारिता के माध्यम से
(जी.एन.एस)21 नंवबर,झाबुआ। सहकारिता के माध्यम से कडक़नाथ पालन जिले में आरंभ करवाने के अनूठे प्रयास को भोपाल से भी प्रशंसा मिल रही है। इस मामले में रूड़ीपाड़ा सहकारी समिति अध्यक्ष व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी को सोमवार को भोपाल बुलवाया गया। दरअसल वहां नवाचार के तहत हुए कार्यों की सहकारिता सप्ताह के समापन पर समीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि कडक़नाथ पालन यहां पहली बार सहकारिता