पहली बार सीएम हेल्प लाईन में शिकायत का 1 दिन में हुआ निराकरण
(जीएनएस)24 नवम्बर, संतनगर। विश्व हिन्दु परिषद जिला प्रमुख दोलत सिंह चौहान ने 22 नवंबर को शाम साढ़े सात बजे सीएम हेल्प लाईन में शिकायत की थी कि सैनिक कालोनी में स्ट्रीट लाईटे बंद है। उक्त शिकायत के आधार में 23 नवंबर को शाम चार बजे संबधित विभाग के निराकरण करते हुए बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट की तीन ट्यूब लाईटे बदल कर उन्हे चालू कर दी।