पार्षद व सोसायटी संचालक ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
0 दोनों पक्षों ने की लिखित शिकायत (जी.एन.एस)१५ जून, कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद प्रदीप राय और वार्ड के सोसायटी संचालक राजू अग्रवाल ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए है। सोसायटी संचालक ने वार्ड पार्षद प्रदीप राय पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जबरिया प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों के साथ हुज्जतबाजी करने का आरोप लगाया है। सोसायटी संचालक ने मामले