राष्ट्र विरोध में बोलने पर देशद्रोह व रासुका की धारा लगे : कादरी
(जीएनएस)30 नवम्बर, भोपाल। फारुख अब्दुल्ला ने जिस प्रकार राष्ट्रविरोधी अपना बयान दिया है, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इसकी कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रपति से मांग करता है कि राष्ट्रविरोधी भाषा बोलने वाले फारुख अब्दुल्लाह एवं ऋषि कपूर पर देश द्रोही धारा रासुका लगाई जाए। यह बात सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने मंच द्वारा विरोध-प्रदर्शन करते हुए कही। इस अवसर पर मंच कार्यकर्ता ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला इमान वाला नहीं