स्कूली छात्रा का रास्ता रोक शोहदे ने पकड़ लिया हाथ
(जीएनएस)2 दिसंबर, जबलपुर। घमापुर पुलिस थानांतर्गत जीसीएफ स्टेट इलाके में स्कूली छात्रा का रास्ता रोककर शोहदे ने हाथ पकड़ लिया। जान बचाने छात्रा ने शोर मचाया तो शोहदा भाग निकला। घटना के बाद स्कूल पहुंची छात्रा ने अपनी शिक्षका को इस मामले की जानकारी दी और परिजनों को बताया। जिसके बाद पीडि़त छात्रा का परिजन घमापुर पुलिस थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी शोहदे पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।