टैक्स से बचना चतुराई पर उसे चुकाना ही बुद्धिमत्ता : सीजेआई
(जीएनएस)2 दिसंबर, जबलपुर। टैक्स से बचना चतुराई जरूर हो सकता है, पर टैक्स भरना ही बुद्धिमत्ता है, इसलिए हर एक नागरिक को टैक्स भरना चाहिए। देश को शिखर शीर्ष पर पहुंचाने के लिए आज धन संसाधनों की बहुत आवश्यकता है। हमारे द्वारा भरा गया टैक्स रूपी पैसा वापस लौटकर हमारे विकास पर ही खर्च किया जाता है। यह बातें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने व्यक्त कीं। सीजेआई