नई कार की कीमत पर थमा दिया पुराना माॅडल, रंजीत ऑटोमोबाइल के 3 कर्मचारियों पर 4 साल बाद केस दर्ज
भोपाल। भोपाल में नए मॉडल की कार बताकर पुराने मॉडल की कार बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित से नए माॅडल की कार के 13 लाख 53 हजार रुपए लिए लेकिन 11 लाख 60 हजार रुपए कीमत की पुराने मॉडल की कार दे दी। जब पीड़ित ने कार की इनवाइस मांगी तब उसको गड़बड़ी का पता चला। पुलिस ने चार साल बाद रंजीत ऑटोमोबाइल के तीन कर्मचारियों के खिलाफ