नर्मदा यात्रा एक संदेश, परिक्रमा पथ को किया स्वच्छ
(जीएनएस)4 दिसंबर, जबलपुर। नर्मदा यात्रा एक संदेश जिसमें शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं, व्यापारी, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, नागरिक, धर्मालम्बी, संत.महात्मा, पत्रकार, शहर की विभिन्न समितियां, समाजिक संगठन सहित आदि जुड़े हुए हैं। जिनके द्वारा नर्मदा पंचकोषी यात्रा के द्वारा पंचकोषी परिक्रमा पथ मार्ग को स्वच्छ बनाने का एक प्रतीकात्मक संदेश दिया गया। पंचकोषी परिक्रमा सरस्वतीघाट से प्रारंभ होते हुए विभिन्न ग्रामों में पहुंची, जहां पर लम्हेटाघाट पहुंचकर नाव से उस पार