आधुनिकीकरण के साथ हुआ वेंकट लाईब्रेरी का शुभारंभ
(जीएनएस)4 दिसंबर, कटनी। नगर की एकमात्र लाईब्रेरी वेंकट पुस्तकालय के आधुनिकीकरण के साथ नगरवासियों के लिये प्रारंभ किया गया। विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव और स्थानीय पार्षद प्रीति सूरी ने नये स्वरुप में वेंकट लाईब्रेरी का शुभारंभ करते हुये इसकी सौगात नागरिकों को दी। उल्लेखनीय है कि मुड़वारा विधायक द्वारा विधायक निधि से दी गई 24.75 लाख रुपये की लागत से वेंक्ट लाईब्रेरी का आधुनिकीकरण कराया गया है। कलेक्टर