एलजी शोरूम की छत से कूदकर नवविवाहिता ने दी जान
(जीएनएस)4 दिसंबर, भोपाल। कोहेफिजा इलाका स्थित एक इमारत से छलांग लगाकर बीती रात नवविवाहिता ने जान दे दी। इसी बिल्डिंग में एलजी का शोरूम है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इन कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। खुदकुशी के पूर्व मृतका ने अपने रोते हुए मासूम बच्चे को सास को थमाया था। उन्ही के सामने छत से छलांग लगाकर जान दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू