धान खरीदी केन्द्रों में परिवहन कार्य ढप्प, समय पर नहीं खरीदा जा रहा है उपार्जन
(जीएनएस)5 दिसंबर, मंडला। इन दिनों मंडला में सहकारी समितियों के माध्यम से अनेको जगह जोरों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है अच्छा है कि मौसम मेहरबान है अन्यथा प्राय: स्थानों में करोड़ो की धान वर्षा के कारण खराब हो जाती, क्यों कि यहाँ धान ढुलाई का परिवहन कार्य ढप्प पड़ा हुआ है। सम्बंधित ठेकेदारों की लापरवाही को प्रबंधन क्यों झेल रहा है। पूंछे जाने पर जिला प्रबंधक