लखनऊ:वसीम रिजवी के खिलाफ शिया और सुन्नी ओलमा का विरोध प्रदर्शन
(जीएनएस) लखनऊ। वसीम रिजवी की कुरआने करीम से 26 आयतों को हटाने के बयान और सुप्रीम कोर्ट में दाखिघ्ल की गई याचिका के खिलाफ आज 14 मार्च को अजादारी रोड,बडे इमामबाडे पर एक विरोध रैली आयोजित की गई, जिसमें महत्वपूर्ण शिया एंव सुन्नी ओलमा और विद्वानों ने भाग लिया। ओलमा ने इस विरोध रैली में वसीम रिजवी को इस्लाम और कुरआन का दुश्मन और आतंकवादी करार देते हुए उसके सामाजिक