स्कूल बस बचाने में अजमेर रेंज के आईजी एस. सेंगथिर की कार पलटी, आईजी सहित तीन लोग घायल
नागैर (G.N.S)। जिले के कुचामन में मेगा हाइवे के पास सोमवार को स्कूल बस बचाने में अजमेर रेंज के आईजी एस. सेंगथिर की कार पलट गई। हादसे में आईजी सेंगथिर, उनका गार्ड और चालक घायल हो गये। घायलों को कुचामन के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आईजी अजमेर के लिए रवाना हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद नागौर एसपी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी