गढ़ा बाजार में सडक़ निर्माण का भूमिपूजन
(जीएनएस)7 दिसंबर, जबलपुर। कछपुरा में 6.50 लाख रूपये की लागत से क्रांक्रीट सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया। सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर स्वाती सदानंद गोडबोले ने एमआईसी सदस्यों एवं सभी क्षेत्रीय पार्षदों की उपस्थिति में निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी कमलेश अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला, मनप्रीत सिंह आनंद, नवीन रिछारिया, क्षेत्रीय पार्षद केवलकृष्ण अहूजा, संजय तिवारी, दुर्गा पटैल, अमृता आशीष ज्योतषि, अधीक्षण