बीजपुर में पेट्रोल पंप से पौने तीन लाख रुपए हुए चोरी
(जी.एन.एस)२० जून, सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती के टोला नकटू में स्थित किसान सेवा केंद्र के पेट्रोल पंप पर बिक्री किए गए 275600 रूपये रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा ऑफिस के दराज को तोडक़र उड़ा दिए गए। मामले की जानकारी सुबह होने पर तत्काल इसकी सूचना पंप पर तैनात कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को दी। हरकत में आई पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुट गई। प्राप्त