साडा से बन रहे पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग-सुरेन्द्र अग्रहरि
(जी.एन.एस)२० जून, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक के गोइठा ग्राम पंचायत के गोइठा नदी पर बन रहे पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने के साथ साथ मनको की अनदेखी कर कार्य को कराया जा रहा है जिसे देखकर ग्रामीण भडक़ गए और काम को बंद करा दिया।शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण उर्फ साडा द्वारा गोइठा नदी पर 40 मीटर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी लागत लगभग सवा करोड़