अंबेडकर प्रतिमा स्थल का हो सौंदर्यीकरण : डीएसएमएम
(जी.एन.एस) ता. 09 कोडरमा दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) ने झुमरीतिलैया सुभाष चौक के निकट अवस्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करने की मांग जिला प्रशासन से की है। एक प्रेस बयान जारी कर डीएसएमएम के राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा झंडा चौक व महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यीकरण विधायक और सांसद दोनों मदों से कराने के लिए राशि आवंटित की जा रही है।