शीघ्र प्रारंभ होगी सांझी साईकिल योजना- प्रवक्ता
(जी.एन.एस)२५ जून, चण्डीगढ़। हरियाणा में स्वर्ण जंयती सांझी साईकिल योजना को अब गांव स्तर पर भी लागू किया जाएगा और इस योजना से लाडवा हलका के अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का काम भी किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुरूक्षेत्र जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज ने पिहोवा में दो साईकिल स्टेंड का शुभांरभ किया गया और इस सभी साईकिल स्टेंड पर पांच