रेलवे में काम न करने वाले नेताओं की ड्यूटी अब चेक करेगा सीवीसी
(जीएनएस)16 दिसंबर, जबलपुर। रेलवे में ड्यूटी न करने वाले कर्मचारी नेताओं को अब सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) छापामार कार्रवाई कर पकड़ेगा। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) ने रेलवे के सभी जोनों को पत्र जारी कर कर्मचारी नेताओं की सूची बनाने व उनकी ड्यूटी को नियमित आनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि यह कार्रवाई रेल मंत्रालय के निर्देश पर की जा रही है। मंत्रालय तक इस तरह की