गीत-संगीत से देंगे प्रभु येशु के जन्म का संदेश
(जीएनएस)16 दिसंबर, जबलपुर। प्रभु येसु के जन्म महोत्सव को लेकर शहर में जोरों-शोरों से तैयारियों का दौर जारी है। प्रभु येसू के जन्ममहोत्सव के आगाज के साथ आगामी 17 दिसंबर को संयुक्त मसीहियों द्वारा क्रिसमय रैली का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 1:30 बजे क्राईस्ट चर्च स्कूल एवं पीली कोठी से रैली शुरु होगी जो कि घंटाघर, ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, तीन पत्ती, राजीव गांधी चौक, रसल चौक,