अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया
(जी.एन.एस) ता.29 काबुल नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 150 किमी बताई गई। एनसीएस के अनुसार, यह 17:05:05 (IST) पर हुआ और भूकंप का केंद्र क्रमशः अक्षांश- 36.85 और देशांतर- 71.18 पर पाया गया।एनसीएस ने एक में कहा, “परिमाण का भूकंप: 4.1, 29-06-2023 को 17:05:05 IST पर आया, अक्षांश: 36.85 और लंबाई: