विधानसभा और परिषद सचिवालय में भर्ती की होगी सीबीआई जांच
विधानसभा और परिषद सचिवालय में भर्ती की होगी सीबीआई जांचBy:- Amitabh Chaubeyलखनऊ:- विधानसभा और परिषद सचिवालय में भर्ती की होगी सीबीआई जांच। हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने मामले को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने का दिया आदेश।अलग-अलग पदों पर हुई भर्तियों की होगी सीबीआई जांच। शुरुआती जांच की रिपोर्ट छह हफ्ते में पेश करने का आदेश दिया है। 2022 से 2023 के बीच हुई भर्तियों में गड़बड़ी का है