भारत का घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर पंहुचा
भारत का घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर पंहुचा देश विदेश:- रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत की शुद्ध बचत की दर तेजी से घटी है। रिजर्व बैंक के अपने आंकड़ों के माध्यम से ये पता चलता है की साल 2022-23 में देश की नेट हाउसहोल्ड सेविंग की दर में भारी कमी आई है। वही एक साल पहले के आंकड़ों को देखा जाये तो इसमें 19 फीसदी कम आई