नशेड़ी बेटे ने मां बाप पर गड़ासे से की हमला,मां की मौत पिता घायल
नशेड़ी बेटे ने मां बाप पर गड़ासे से की हमला,मां की मौत पिता घायलफ़तेहपुर:- फ़तेहपुर जिले में नशेड़ी बेटे ने मां-बाप पर चारा काटने वाले गड़ासे से हमला कर दिया। इसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई