अयोध्या की हर मिट्टी में हर पत्थर में तीर्थ है और यहां के कण- कण में भगवान है:- अनुपम खेर
अयोध्या की हर मिट्टी में हर पत्थर में तीर्थ है और यहां के कण- कण में भगवान है:- अनुपम खेरBy:- Amitabh Chaubeyअयोध्या:- रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन करने के बाद अनुपम खेर श्रद्धा से अभीभूत नजर आए। अयोध्या आने के साथ शुक्रवार को अनुपम खेर ने अपने मां का सपना पूरा करने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने पर उनके साथ आने की बात कही थी लेकिन रामलला