जीएसटी कार्यालय पर सीबीआई का छापा, देर रात तक चलती रही कारवाई
जीएसटी कार्यालय पर सीबीआई का छापा, देर रात तक चलती रही कारवाईअलीगढ़:- अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आयकर के एक अधिकारी की लिखित शिकायत .की गई थी जिसके चलते सीबीआई ने आयकर विभाग के कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा| वही कार्यालय पर विभाग को सीबीआई की छापे की भनक तक नहीं लगी| दिन भर सीबीआई दस्तावेज जुटाने में लगी रही। वहीं कार्यालय में काम कर