मंत्री के जिले में कमीशन को लेकर दबंगों ने बुल्डोजर से खोद डाली नयी सड़क
मंत्री के जिले में कमीशन को लेकर दबंगों ने बुल्डोजर से खोद डाली नयी सड़कअलीगढ़:- उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के जिले शाहजहांपुर में बन रही एक सड़क को बीती रात असलहों से लैस कुछ दबंगो ने बुल्डोजर से खोद डाला। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने उन्हें कमीशन नही पहुँचाया था। शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर दातागंज होते हुए बदायूं मार्ग पर बन रही टू