बंटवारे को लेकर पनपे विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या
बंटवारे को लेकर पनपे विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या एटा:- जसरथपुर थाना क्षेत्र केमहाराजपुर गांव में देर रात जयदाद के बंटवारे के विवाद में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता राजपाल पुत्र धनसिंह उम्र 45 वर्ष के सिर में फरसे से हमला कर हत्या कर दी।घायल पिता ने इलाज के दौरान अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड दिया। लोगों ने बताया की सगे बेटे शिव्बू और पिता