मैं कन्नौज से विधायक हूं कन्नौज की सेवा करना चाहता हूं:- असीम अरुण
मैं कन्नौज से विधायक हूं कन्नौज की सेवा करना चाहता हूं:- असीम अरुणफतेहपुर:- एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर पहुचे उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने जिल के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लडने को लेकर उन्होंने कहा की ऐसा कोई इरादा नहीं है मैं कन्नौज से विधायक हूं कन्नौज की सेवा करना चाहता हूं बाकी यह चर्चा मीडिया का है