8 वर्षों से करता था पत्नी का उत्पीड़न, चटावता था झूठे बर्तन
8 वर्षों से करता था पत्नी का उत्पीड़न, चटावता था झूठे बर्तन अलीगढ़:- एक पिता अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार पिछले 6 सालो से बनाता हुआ आ रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी पिता आए दिन नशे में आता था और अपनी नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार करता था। पिता द्वारा बलात्कार किए जाने का जब बेटी के द्वारा विरोध किया जाता तो विरोध