थानेदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मां की मौत की शिकायत करने पर बेटे को ही थाने में बैठाया
थानेदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मां की मौत की शिकायत करने पर बेटे को ही थाने में बैठायाअलीगढ़:- कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव नगला मुन्नीलाल निवासी पीड़ित युवक विष्णु का आरोप है कि 30 अक्टूबर को उसके ताऊ महावीर सिंह के द्वारा उसकी जीवित बुजुर्ग दादी के बैंक एकाउंट में मौजूद रुपयों को निकालने के लिए पासबुक मांग रहे थे। जिस पर उसने अपनी बुजुर्ग दादी की सेवा करने