गोण्डा – आशिक ने निकाह कर परदेश बुलाकर युवती को बेंचा
पुलिस को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की माँगगोण्डा।जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद्रगढ़ नौसी के मजरा ईदइक पुरवा निवासिनी एक युवती को उसके पड़ोसी ने प्रेमजाल में फंसाकर पहले उससे निकाह किया फिर पारिवारिक अनबन के चलते उसे मुंबई बुलाकर युवती को एक बिहारी युवक के हाथों 50 हजार में बेंच दिया।जहाँ से किसी तरह वापस आई युवती ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई