गोण्डा – पेड़ से टकराकर बुलेट खड्डे में गिरी,दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत
खरगुपुर-इटियाथोक के बेंदुली मोड़ पर हुआ ये भयावह हादसा,परिजनो समेत पूरे गाँव में मचा कोहरामगोण्डा।बुधवार को जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत,खरगुपुर-इटियाथोक के बेंदुली मोड़ पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेट बाइक पेड़ से टकराकर गहरे खड्डे में गिर गई।जिसमें बुलेट बाइक पर सवार दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी परिजनो को होते ही वहाँ कोहराम मच गया।वहीं इस हादसे की सूचना पर पहुँची इटियाथोक पुलिस