प्रधानमंत्री मोदी 25 को रखेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना के फेज-1 की आधारशिला
भोपाल । केन-बेतवा लिंक परियोजना, ये एक बांध निर्माण का प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि 8 बांधों की सामूहिक परियोजना है। इसमें मप्र में 6 नए बांध बनाए जा रहे हैं, जबकि उप्र के लिए पहले से बने दो बांधों को अपग्रेड करके सिंचाई क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना के तहत केन और बेतवा नदी के साथ इनकी सहायक नदियों पर भी बांध बनाए जाएंगे।जनवरी 2024