गोण्डा – मकान को जबरन कब्जे का आरोप लगा,महिला ने लगाई सीएम से गुहार
गोण्डा। जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लिदेहना ग्रंट गाँव में कुछ दबंग महिला के मकान को हड़पने की नियत से उसका छत नही लगने दे रहे हैं ।जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से लगाने के बावजूद उसकी नहीं सुनी। यह आरोप लगाते हुये पीड़ित महिला ने सीएम योगी को शिकायती पत्र भेजकर उनसे न्याय की गुहार लगाई है।सीएम को भेजे अपने शिकायती पत्र में लिदेहना ग्रंट गाँव निवासिनी रजपता पत्नी पृथ्वीनाथ