गोण्डा – एम.डी विद्युत के नेतृत्व मे हुई बड़ी कार्रवाई,वसूले 20.63 लाख
ओटीएस कैंप का निरीक्षण कर 256 बड़े बकायेदारों की लाइने काटी,दर्जनो खराब मीटर बदलवाये गये।मनोज मौर्य गोण्डा। शनिवार को जिले के करनैलगंज में लखनऊ से आये विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुये करनैलगंज के 256 बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन करते हुये 20.63 लाख रुपये की बकाया वसूली की गई।इस संबंध में विद्युत विभाग