गोण्डा – वाहनो के फर्जी कागजात बनाने में मददगारों पर गिरी विभागीय गाज
एक निलंबित तो एक का निलंबन पत्र शासन को भेज मुख्यालय संबद्ध किया गोण्डा। जिले में वाहनो के फर्जी कागजात बनाने वालों के मददगार रहे आरटीओ कार्यालय के दो कर्मचारियों पर आरटीओ प्रशासन देवीपाटन मण्डल उमाशंकर यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें कनिष्ठ सहायक रमेश चंद्र शुक्ला को निलंबित कर दिया है और वरिष्ठ सहायक विद्याभूषण गुप्ता के निलंबन के लिये शासन को पत्र लिखते हुये उन्हें लखनऊ मुख्यालय