गोण्डा – युवाओं के लिये वरदान है उद्यम विकास अभियान – बाबूराम
अब तक बैंक भेजे 8 सौ 46 स्वीकृत आवेदनों में 43 को मिला श्रृण, शुरू किया रोजगार गोण्डा । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जिले के बेरोजगार युवाओं के लिये वरदान है,इसका लाभ लेकर यहाँ के बेरोजगार युवक बनेगें स्वावलंबी। यह बातें जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त बाबूराम यादव ने कही।उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि,इस योजना में लाभान्वित होने के लिये शैक्षिक