बैंक से 21.58 लाख गबन के मामले में शाखा प्रबंधक,कैशियर व चपरासी गिरफ्तार
रसड़ा (बलिया) बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा से 27 जनवरी को बैंक के लाकर से गायब 21.58 लाख रूपये को लेकर चल रही जांच-पड़ताल के बाद आखिरकार बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राजय निवासी शिव बिहारी कालोनी परिखरा तिखमपुर, कैशियर स्वामीनाथ राम निवासी छितौनी तथा चपरासी के पद कार्यरत सुनील यादव निवासी मुहल्ला मन्नूपुर ग्राम खलिलपुर को मंगलवार को दोपहर संवरा स्थित मंगरू चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।